मार्केट मे दमदार इंजन के साथ आई नेक्स्ट लेवल वाली जबरदस्त Hyundai Exter कार
पिछले कुछ साल के आंकड़ों को देखें तो भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अब लोग हैचबैक के बजट को बढ़ाकर एसयूवी खरीद रहे हैं. यात्री वाहनों की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 7-12 लाख रुपये की गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड है. यही वजह है कि ब्रेजा, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि, बलेनो और ब्रेजा जैसी कारें कई लोगों के बजट से बाहर होती हैं. ऐसे में बाजार में 7 लाख रुपये से कम कीमत में एसयूवी के बहुत ही कम ऑप्शन हैं.
कम बजट में एसयूवी की चाह रखने वाले लोगों की इसी समस्या को समझते हुए, हुंडई ने हाल ही में एक ऐसी कार लॉन्च की है जिसकी कीमत तो एक हैचबैक के बराबर है, लेकिन इसकी सारी खूबियां एक एसयूवी वाली हैं. इस किफायती एसयूवी में कंपनी ने ग्राहकों के सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है और कई फीचर्स लोअर वेरिएंट में भी स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं.
कैसी है ये एसयूवी?
यहां हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) एसयूवी के बारे में जिसे 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आइए जानते हैं मिडिल क्लास फैमिली के लिए इस एसयूवी को एक हैचबैक से बेहतर क्यों कहा जा रहा है.
बेस वेरिएंट भी कई फीचर्स से लैस
हुंडई एक्सटर को 7 वेरिएंट EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) में लाया गया है. कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है. इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी विकल्प है. यह माइक्रो एसयूवी 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट में उपलब्ध है.
मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
हुंडई एक्सटर में 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है. कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं जो सभी वेरिएंट में मिल रहे हैं. यह कार 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.