Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘सांप के जहर’ बेचने वाले एल्विश यादव पर कस रहा शिकंजा ! प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हुए पेश

ByLuv Kush

सितम्बर 6, 2024
Elvish Yadav jpg

यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए दूसरी बार पेश किया गया है। यह मामला उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल और संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने यहां अशोक मार्ग स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में 26 वर्षीय यादव का बयान करीब सात घंटे तक दर्ज किया। संघीय जांच एजेंसी ने जुलाई में एल्विश यादव से पहली बार पूछताछ की थी।

केंद्रीय एजेंसी ने उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस द्वारा यादव और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद मई में मामला दर्ज किया था और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप लगाए थे।

ईडी ने उक्त मामले में हरियाणा के एक गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की। नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।