कांग्रेस के सांसदों की संख्या अब हो जाएगी 101, लोकसभा चुनाव में जीते थे 99 सांसद, दो की बढ़ोत्तरी बदलेगा हाथ का हालात

Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव परिणाम में भले ही कांग्रेस ने 99 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की हो लेकिन अब उसके सांसदों की कुल संख्या बढ़कर 101 हो सकती है. चुनाव परिणाम आने के बाद अब यह बड़ा बदलाव होना तय माना जा रहा है. इसके पीछे कारण भी बेहद खास है. कांग्रेस ने चुनाव के पहले जिन नेताओं को नकारा या उनके पक्ष में मजबूती से नहीं खड़ी हुई वही नेता अब कांग्रेस को बड़ा लाभ देने की स्थिति में है. यानी भले ही कांग्रेस में रहकर उन नेताओं को मजबूती नहीं मिली हो लेकिन अब वे कांग्रेस को मजबूत करेंगे और इससे सांसदों की संख्या भी बढ़कर 101 हो जाएगी.

दरअसल, एनडीए के नेतृत्व में तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं. हालांकि, पिछले दो चुनावों की अपेक्षा इस बार बीजेपी को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिली है। इंडिया गठबंधन दलों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और वह 99 सांसदों के साथ दूसरे सबसे बड़े दल के रूप में लोकसभा में पहुंची है. लेकिन अब कांग्रेस का यह आंकड़ा 101 तक पहुंचने वाला है क्योंकि उसके दो बागी नेता चुनाव जीतकर एक बार फिर कांग्रेस के पाले में पहुंच चुके हैं.

बिहार के पूर्णिया से सांसद चुने गए पप्पू यादव ने पहले ही कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था जताई थी तो महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय जीते विशाल दादा पाटिल भी चुनाव बीतते ही वापसी का संकेत दे दिए हैं. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय भी कांग्रेस में कर लिया था और दिल्ली में कांग्रेस में शामिल भी हुए थे. बावजूद इसके बिहार में पूर्णिया सीट पर राजद ने अपना उम्मीदवार उतार दिया. इससे पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए और जीत हासिल की. अब पप्पू को वापस कांग्रेस में लाने की बातें हैं. इसी तरह सांगली से निर्दलीय जीते विशाल दादा पाटिल को कांग्रेस अब अपने पाले में लाने को तैयार है. इसके लिए कुछ नेताओं के दोनों से सम्पर्क करने की खबर है. ऐसा होते ही कांग्रेस के कुल सांसदों की संख्या 99 से बढ़कर 101 हो जाएगी.