बीमार पत्नी की सर्जरी के लिए बुजुर्ग के पास नहीं थे पैसे, रातों-रात लॉटरी से बना करोड़पति, अब हो पाएगा इलाज

b1369af2 47f4 4571 a633 cce1719e6ce0 1140x641 65030a60b7096

पैसा की चाहत भला किसे नहीं होती. जिनके पास इसकी कमी है वे ज्यादातर अमीर बनने के सपने देखते हैं. पैसा कमाने के लिए लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन ये भी सच है कि मेहनत से अमीर होने में एक लंबा समय खर्च होता है. यही वजह है कि लोग मेहनत के साथ साथ तरह तरह से अपनी किस्मत आजमाते रहते हैं. जिससे कि वे जल्दी अमीर बन जाएं. हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता मगर कुछ एक होते हैं जिनकी किस्मत रातों-रात उन्हें अमीर बना देती है.

रातों-रात बदली बुजुर्ग की किस्मत

अमेरिका में रहने वाले एक बुजुर्ग की किस्मत भी कुछ ऐसी ही थी. एक समय ये शख्स अपनी पत्नी की सर्जरी कराने को लेकर परेशान था लेकिन अब इनके पास 5 मिलियन डॉलर हैं. दरअसल, कोलोरैडो के रहने वाले 77 वर्षीय इस बुजुर्ग की बंपर लॉटरी लगी है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक तरफ जहां लोग लॉटरी और ज्यादा पैसों की आमद के बाद प्रॉपर्टी के साथ अन्य जगह इनवेस्ट का प्लान बनाते हैं, वहीं इस शख्स ने लॉटरी जीतने के बाद जो किया उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

जैकपॉट जीत बना करोड़पति

कोलोरैडो के मोंटरोज़ के रहने वाले ये बुजुर्ग अपने पालतू कुत्ते को टहलाने निकले थे. उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि उन्होंने कोलोरैडो लोटो का जैकपॉट जीत लिया है. घर लौटने के बाद उन्हें लॉटरी वेबसाइट से अपने इस अविश्वसनीय प्राइज की जानकारी मिली. उन्हें पता चला कि वह $5,067,041 यानी 42 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गए हैं. शुरुआत में उन्हें इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ. उन्हें लगा कि ये सब किसी गलती की वजह से हुआ होगा. लेकिन बाद में उन्हें ये यकीन हो गया कि खबर सच है. उन्होंने लम्पसम कैश का ऑप्शन लेते हुए $2,533,520 यानी 21 करोड़ 2 लाख रुपये का कैश इनाम ले लिया.

पत्नी का कराएगा इलाज

आपको जानकर हैरानी होगी कि 21 करोड़ जीतने के बाद इस बुजुर्ग शख्स ने क्या किया. 21 करोड़ की राशि पाते ही बुजुर्ग ने सबसे पहले फल-सब्ज़ी की दुकान पर जा कर अपने लिए एक पका हुआ तरबूज खरीदा. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के लिए फूलों का गुलदस्ता भी लिया. बुजुर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और वो इन पैसों से वो उनकी कुछ सर्जरीज़ कराएंगे. इसके अलावा इन पैसों का क्या करना है इसके लिए उनके पास कोई प्लान नहीं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts