`जिसको GDP की जानकारी नहीं, वह विकास की कहानी समझा रहा’:प्रशांत किशोर

GridArt 20240730 103142133

बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर की एंट्री ने एनडीए और इंडिया गठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह ऐलान कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। बापू सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने यह ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और कहा कि जिसको जीडीपी की जानकारी नहीं वह विकास की कहानी समझा रहा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2030 में जब बिहार में चुनाव होंगे तो जनसुराज के प्लेटफार्म से प्रशिक्षित 70 से 80 महिलाओं को नेत्री बनाने का अभियान जारी रखा जाएगा। महिलाओं को जबतक आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी समानता के आधार पर समाज में उनकी भागीदारी नही हो सकती है। इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में 40 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा।

उन महिलाओं को विधानसभा पहुंचाना जनसुराज का पहला लक्ष्य होगा। पीके ने कहा कि इस बार बिहार में पहली बार जनता की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान तेजस्वी को आड़े हाथ लेते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब वह बिहार के डिप्टी सीएम थे तब उन्हें बिहार स्विजरलैंड लगता था और सरकार से बाहर आ गए हैं तो कत्लखाना नजर आ रहा है। नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में आ जाएं तो उन्हें बिहार फिर से ठीक लगने लगेगा।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कितने समझतार व्यक्ति हैं सभी को पता है। तेजस्वी यादव अगर जाति पर बोलें तो उसके ऊपर टीका टिप्पणी की जा सकती है, रंगदारी, बालू और शराब माफिया पर बोलें तो उसपर टीका टिप्पणी हो सकती है लेकिन तेजस्वी विकास के मॉडल की चर्चा करें तो यह हास्यास्पद लगता है। जिसको यह पता नहीं है कि जीडीपी क्या है और जीडीपी ग्रोथ क्या है, वह बिहार के विकास की कहानी समझा रहा है।

Related Post
Recent Posts