जिसे बेटा कहता था…वही बेटी का ‘काल’ बना, जानें दामाद ने कैसे बर्बाद किया घर?

GridArt 20240916 165718312

देश की एक और बेटी दहेल की बलि चढ़ गई। उसके पति ने 3 लाख रुपये और बाइक के लिए पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके लिए उसने खौफनाक साजिश रची। वहीं बेटी की लाश देखकर पिता का कलेजा फट गया और उसने पुलिस को दामाद के खिलाफ लिखित शिकायत देकर आपबीती सुनाई। उसने पुलिस को बताया कि दामाद उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करता था। इसलिए वह मायके में रह रही थी, लेकिन वह बहाने से उसे बीते दिन लेकर गया और रात में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है।

मां की बीमारी का बहाना बनाकर ले गया साथ

पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता विजय खड़क बंशी ने बताया कि उनकी बेटी मीना की शादी अमरोहा जिले के गांव बैखेड़ा निवासी सुंदर के साथ 2 साल पहले हुई थी। शुरुआत के 6 महीने सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद ससुराली बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगे। वे उसे मायके से 3 लाख रुपये कैश और TVS अपाचे बाइक लाने के लिए मजबूर करने लगे थे। इनकार करने वे उसके साथ मारपीट करते थे। इस बार मीना जब रक्षाबंधन मायके आई तो वह वापस नहीं गई। गांव सोहरका में मायके में ही रहकर जिंदगी गुजारने लगी। इस दौरान सुंदर रोज आता और खाना पीना करके दिन बिताकर चला जाता था। रविवार को वह घर आया और उसने कहा कि उसकी मां की तबियत ठीक नहीं है। इसलिए वह मीना को उसके साथ भेज दे। उन्होंने जरूरत देखकर मीना को भेज दिया।

पुलिस ने 4 के खिलाफ दहेज हत्या का केस किया

विजय ने बताया कि मीना का देररात फोन आया और उसने बताया कि सास बिल्कुल ठीक है, लेकिन ससुराल आने के बाद सुंदर उससे दहेज के लिए फिर लड़ाई करने लगा है। उन्हें उसे सुबह ससुराल आने की बात कही, लेकिन सुबह मीना की हत्या होने की खबर आ गई। विजय ने बताया कि जब वह बेटी की ससुराल पहुंचा तो मीना की लाश कमरे में पड़ी थी। उसका सिर कुचला हुआ था और वह खून से सनी हालत में पड़ी थी। चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोगों ने पुलिस को पहले ही बुला रखा थी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर सुंदर, उसकी मां, बहन और 4 अन्य के खिलाफ साजिश रचने और दहेज के लिए हत्या करने का केस दर्ज कर लिया। बता दें कि पुलिस अधिकारी दीप कुमार पंत ने वारदात की पुष्टि की और बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts