मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत 24 दिसम्बर को पूर्वी चंपारण आयेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला के तीन प्रखंडों में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. जिले में चल रही तैयारी का निरीक्षण और उसकी समीक्षा करने शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री सुनील कुमार केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर गांव पहुंचे.
प्रगति यात्रा की तैयारी का लिया जायजा
सुनील कुमार ने हाईस्कूल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सिन्हा, एसपी स्वर्ण प्रभात समेत कई अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मंत्री सुनील कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. इस मौके पर विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार के यात्रा पर उठाये जा रहे सवाल पर कहा कि विपक्ष का काम है सवाल उठाना.
‘नीतीश कुमार ने बिहार को नई दिशा दी’
सुनील कुमार ने कहा कि विपक्ष का काम इस तरह की बातें करना है. विपक्ष यह नहीं कह सकता है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में काम नहीं हुआ है. उन्होंने बिहार को एक नई दिशा दी है. पूरे राज्य की तस्वीर बदली है. बिहार ने काफी प्रगति की है. जीडीपी ग्रोथ हर साल दो अंकों में रहा है.
”युवाओं को काफी नौकरियां दी गई है. हमारे शिक्षा विभाग में भी नौकरियां दी गई हैं और आने वाले समय में भी नौकरियां दी जाएंगी. दस लाख नौकरी की बात थी, तो साढ़े सात लाख नौकरी दी जा चुकी है. बजट का आकार भी बढ़ा है. वर्ष 2005 में बजट का आकार 24 हजार करोड़ था. वर्ष 2024-25 का बजट 2 लाख 72 हजार करोड़ से उपर का है. दो सप्लीमेंट्री भी आ चुके हैं.”- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, पूर्वी चंपारण