गया औद्योगिक पार्क के विकास की गति तेज होगी

Gaya Industrial Park

पटना। गया के डोभी में बन रहे औद्योगिक पार्क के विकास की गति तेज होगी। राष्ट्रीय औद्योगिक कोरिडोर विकास निगम, बियाडा और उद्योग विभाग मिलकर इसे विकसित करेंगे। एकीकृत विनिर्माण कलस्टर(आईएमसी) को अगले चार साल में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके लिए मंगलवार को राष्ट्रीय औद्योगिक कोरिडोर विकास निगम (एनआईसीडीसी) और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के बीच शेयरधारक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इसके अलावा एनआईसीडीसी और उद्योग विभाग के बीच राज्य समर्थन समझौता पत्र पर भी हस्ताक्षर हुए। डोभी में बन रहा औद्योगिक पार्क अमृतसर कोलकाता कोरिडोर परियोजना का हिस्सा है। विकास भी और विरासत भी, की तर्ज पर गया को औद्योगिक और लॉजस्टिकि केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

समझौते के बाद डोभी आईएमसी के विकास के लिए एक विशेष बोर्ड (एसपीवी) का गठन होगा। एसपीवी के जरिए ही आगे के काम होंगे। इसके अलावा परियोजना के लिए भूमि समन्वय, कनेक्टिविटी बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे। एसपीवी का काम पर्यावरणीय प्रभाव आकलन करते हुए आगे निर्माण कार्य होगा।

समझौता पत्र हस्ताक्षर समारोह में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, सचिव वंदना प्रेयसी, बियाडा प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, एनआईसीडीसी सीईओ सह प्रबंध निदेशक रजत कुमार सैनी मौजूद रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.