Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कार सवार पैक्स अध्यक्ष को सरेआम मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

ByLuv Kush

दिसम्बर 1, 2024
IMG 7394 jpeg

बिहार में जारी पैक्स चुनाव के दौरान हिंसा की खबरे सामने आ रही है। कुछ दिन पहले चुनावी रंजिश को लेकर छपरा में पैक्स अध्यक्ष के बेटे की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी तो वहीं दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बदमाशों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोलियों से भून डाला था। ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां बदमाशों ने कार सवार पैक्स अध्यक्ष को सरेआम गोली मार दी। घटना पलासी थाना क्षेत्र के उरलाहा चौक के पास की है।

दरअसल, शनिवार को बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब बदरबट्टा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल अपनी कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे और पैक्स अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। फायरिंग के दौरान पैक्स अध्यक्ष के कमर में गोली लग गई।

आनन-फानन में घायल पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल को पलासी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतक इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर, घटना की जानाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। फिलहाल वारदात के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। अररिया एसपी ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बदमाश जल्द ही पकड़े जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *