फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर मरीज की दर्दनाक मौत

IMG 5910 jpegIMG 5910 jpeg

अपने कारनामों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाला कटिहार सदर अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां एक मरीज की मौत वार्ड में नहीं बल्कि फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर हो गई।

बताया जाता है कि 3 दिन पहले मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन दूसरे ही दिन वो गायब हो गया। वही तीसरी दिन जब सफाई कर्मी अस्पताल की साफ-सफाई कर रहे थे तभी इसी दौरान बदबू से परेशान हो गये। जिसके बाद सफाई कर्मियों ने पता लगाया कि आखिर बदबू आ कहा रही है।

इस दौरान पता चला कि सदर अस्पताल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर एक मरीज की मौत हो गई। उसी शव से बदबू आ रही थी। कटिहार सदर अस्पताल के सेकंड फ्लोर स्थित फायर अलार्म सिस्टम के केबिन से मरीज की लाश मिलने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। किसी तरह फंसे शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Related Post
Recent Posts
whatsapp