“बिहार की जनता ‘चरवाहा विद्यालय” नहीं चाहती, बल्कि….” मंत्री अशोक चौधरी का विपक्षी दलों पर तीखा हमला

IMG 3414IMG 3414

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता ‘चरवाहा विद्यालय’ नहीं बल्कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और पॉलिटेक्निक चाहती है।

जनता दल यूनाईटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में चौधरी एवं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक पहल की। चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष है इसलिए विपक्षी पाटिर्यां जनता को भ्रमित करने के लिए नए-नए नारे गढ़ रही हैं लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता अब सच्चाई से भली-भांति परिचित है।

“हल्ला मचाने और चुनावी भाषण से कोई लाभ नहीं मिलने वाला”
अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब पुरानी सोच वाले ‘चरवाहा विद्यालय’ नहीं बल्कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक और चिकित्सा महाविद्यालय जैसे आधुनिक संस्थान चाहती है, जिससे राज्य के युवाओं को भविष्य निर्माण का ठोस अवसर मिल सके। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ हल्ला मचाने और चुनावी भाषण देने से उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है। जनता अब काम और नतीजों के आधार पर निर्णय करती है।

whatsapp