पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाया. इसमें कई जिलों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्या नीतीश कुमार को जनता दरबार में बांका से पहुंचे एक व्यक्ति ने जमीन विवाद के मामले में अपनी समस्या बताई. उसने कहा कि एक उमेश प्रसाद नाम का व्यक्ति है. उसके साथ चार-पांच लोग और भी हैं. जमीन को लेकर हुए विवाद में वो लोग आए गाली गलौज करने लगे. दारू पीकर आए थे. उन पर पिस्तौल तान दी और कहने लगे कि बम से उड़ा देंगे. जान से मार देंगे।
सीएम से शख्स ने कहा कि जमीन उसकी है. इस पर नीतीश कुमार ने पूछा कि केस किए हैं? जवाब में शिकायतकर्ता ने बताया कि थाने में वह गया था लेकिन केस नहीं लिया गया. उमेश प्रसाद से बौंसी थानेदार ने दस हजार रुपया ले लिया. गाली गलौज करने के बाद मुझे भगा दिया. पीड़ित व्यक्ति ने आगे कहा कि जमीन को लेकर विवाद करने वाले लोग खिड़की से सटाकर दीवार भी दे रहे हैं. खिड़की से रोशनी आती है।
बांका से शिकायत लेकर आए शख्स की बात सुनने के बाद नीतीश कुमार ने पास में खड़े अधिकारी से कहा कि डीजीपी को फोन लगाओ. इसके बाद सीएम ने कहा कि जरा देख लीजिए बांका से एक व्यक्ति आया है चंद्रनारायण. केस के लिए थाने गया था. थानेदार केस नहीं ले रहा है. बता रहा है कि जिसने गड़बड़ किया उसी से पैसा ले लिया और इसको भगा दिया. इसका केस नहीं लिया. यह कह रहा है कि इसकी पैतृक जमीन को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से बेच दिया गया है. जरा देख लीजिए. इसकी पूरी बात सुन लीजिए और एक्शन लीजिए जरा।