मधेपुरा में गोली चलाने वाले को भीड़ ने मार डाला
मधेपुरा। बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित बिशनपुर लक्ष्मी मंदिर के पास शनिवार की सुबह गोली चलाने वाले एक बदमाश को उग्र भीड़ ने पीटकर मार डाला। मृतक श्रीनगर के पोखरिया टोला निवासी मो जमाल का पुत्र मो. कौशर था।
बिशनपुर लक्ष्मी मंदिर के पास कुछ युवकों और बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बीच एक बदमाश ने गोली चला दी। गोली बिशनपुर वार्ड-6 निवासी दिलीप यादव के पुत्र सुमित कुमार के हाथ में लगी और वह जख्मी हो गया। गोली की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। उग्र लोगों ने बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। इससे एक बदमाश की मौत हो गई। लोगों ने जख्मी सुमित को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। सूचना पर पहंचे पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर से बदमाशों की पिस्टल जब्त की। वहीं दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। कुमारखंड थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्नेह सेतु ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
सहरसा लोहे के रड से पीटकर युवक को मार डाला
सौरबाजार (सहरसा)। समदा गांव में गुरुवार देर रात एक घर में घुसकर बदमाशों ने लोहे के रड से दो भाइयों को मारपीट जख्मी कर दिया। इसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक परिजनों ने थाना में आवेदन देकर जमीन विवाद में गांव के ही आधे दर्जन से अधिक लोगो पर हत्या करने का आरोप गया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी समदा गांव निवासी छोटेलाल मेहता को गिरफ्तार करते हुए रविवार को न्याय की हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि हत्या मामले में परिजन के दिए गए आवेदन पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कटिहार महिला की हत्या कर खुद फंदे से लटक दी जान
मनसाही (कटिहार)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज शर्मा टोला गांव में एक युवक हिमाचल शर्मा ने पहले विवाहिता कंचन देवी की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम हफलागंज शर्मा टोला निवासी राजू शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी कंचन देवी पर सनकी युवक हिमाचल शर्मा ने पीछे से उसकी गर्दन पर हसुआ से वार कर हत्या कर दी। रविवार को हिमाचल शर्मा की लाश एक पेड़ की टहनी पर लटकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.