इमामगंज। गया जिले के डुमरिया के केंदुआ टांड गांव से हार्डकोर नक्सली हरि भुइयां को पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में मंगलवार को गिरफ्तार किया।
नक्सली डुमरिया थाना क्षेत्र के बलथरावा में पुलिस टीम को बारूदी सुरंग लगाकर उड़ाने के मामले में आरोपी है। इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि दो नक्सली भी मारे गये थे। हरि भुइयां पिछले 12 साल से फरार चल रहा था। इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हरि भुइयां डुमरिया के छकरबंधा थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड गांव का रहने वाला है।