रामगढ़ चौक। थाना क्षेत्र के नदियावां गांव निवासी रामरतन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आ गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम उसे औरे चौक पर सघन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने के प्रयास के दौरान धराया। पुलिस ने जब बाइकर्स को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी तेज चलाकर भागने का प्रयास किया। एसआई मनन कुमार सिंह ने उक्त बाइकर्स को खदेड़ कर गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कमर से दो रॉयल चैलेंज विदेशी शराब की बोतल मिली।
पूछताछ के क्रम में शराब संग धराया युवक महिला पुलिस सहित एसआई के साथ बदतमीजी की, वर्दी उतारवा देने की धमकी देते हुए महिला पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस उसके शराब पीने की पुष्टि मेडिकल जांच से करवाया।