Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लॉरेंस के नाम पर पप्पू को धमकी देने वाला गिरफ्तार

ByKumar Aditya

नवम्बर 3, 2024
images 18 jpeg

पूर्णिया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकाने के आरोपी युवक को पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने यूएई नम्बर वाले सिम के साथ वाट्सएप कॉलिंग वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़ा गया युवक नई दिल्ली के सेक्टर चार निवासी महेश पांडेय है। जांच में युवक के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से किसी भी तरह के संबंध की पुष्टि नहीं हो पायी है। युवक ने सांसद को धमकी देने की बात कबूल कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि वह कई पूर्व सांसद एवं विधायकों के यहां काम कर चुका है। हाल में यूएई स्थित अपनी साली के यहां जाकर उसने यूएई का नम्बर लिया था। इसी बीच बाबा सिद्दिकी हत्याकांड पर सांसद पप्पू यादव का विभिन्न चैनलों पर बयान देखकर गूगल से सांसद का नम्बर निकाला और यूएई वाले नम्बर से बने व्हाट्सएप अकाउंट से हाय लिखकर सांसद को संदेश भेजा। आरोपी की पत्नी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। युवक को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरी पड़ताल करेगी। फिलहाल सांसद को धमकी मामले में प्रयुक्त अन्य मोबाइल नम्बरों को भी पुलिस खंगाल रही है।