Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिश्नोई के नाम पर मंत्री को धमकी देने वाला उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, आरोपी ने कॉल कर मांगे थे 30 लाख रुपए

ByKumar Aditya

जनवरी 16, 2025
images 49

पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी देने और उनसे 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिससे मंत्री को धमकी भरा कॉल किया गया था। बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “मंगलवार को मंत्री से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया। टीम ने कॉल करने वाले को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन बरामद किया, जिससे कॉल किया गया था। आरोपी को पटना लाया जा रहा है।”

हालांकि, अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी का नाम नहीं बताया है। उल्लेखनीय है कि बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उन्हें एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताकर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी इसकी जानकारी दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *