खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

IMG 3945 jpeg

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस ने बुधवार को बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान  बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, राजेश वर्मा के मोबाईल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में उनके निजी सचिव ने शिकायत दर्ज कराई थी. 28 अगस्त को खगड़िया साईबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

वहीं मामले के संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। दिशा-निर्देश के अनुपालन के क्रम में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खगड़िया साईबर थाना पुलिस एवं डी०आई०यू०, खगड़िया के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल को बरामद करते हुए अभियुक्त बिट्टू कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि घटना के वक्त ये नोएडा, उत्तर प्रदेश में था. उसने नशे के हालत में कॉल किया गया था। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर अग्रत्तर अनुसंधान कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टु कुमार खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मुजौना निवासी सिकन्दर यादव का बेटा है. उसके पास से एक  मोबाईल बरामद किया गया है.

राजेश वर्मा इसी वर्ष लोकसभा चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरे. उन्हें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने खगड़िया से उम्मीदवार बनाया था. रिकॉर्ड बनाते हुए राजेश वर्मा ने खगड़िया में चिराग पासवान की पार्टी को सफलता दिलाई और खुद सांसद बने. इसके पहले वे भागलपुर के डिप्टी मेयर रहे हैं.