वो शख्स जिसने बजाज चेतक से की थी लद्दाख की यात्रा, एडवेंचरस ट्रिप के लिए 16 घंटे चलाया था स्कूटर

529609 3335060027870 37839686 n 62dee0a70f12a e1696963273871

‘लद्दाख’ भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है. सड़क मार्ग से यहां पहुंचना अब उतना कठिन नहीं है, जितना पहले हुआ करता था. लेकिन, उस दौर की कल्पना कीजिए, जब ‘लद्दाख’ को नजदीक से देखने के लिए न बढ़िया सड़कें थी, न ही पर्याप्त साधन और न ही आज की तरह इंटरनेट कनेक्टविटी.

अब अगर आपसे कहा जाए कि 1982 में एक शख्स ने अपने स्कूटर से ‘लेह-लद्दाख’ की सैर की थी और एक असामान्य रोड ट्रिप को समान्य बनाया था, तो शायद आपको यकीन न हो. लेकिन यह सच है. एक भारतीय इसे संभव कर चुका है. बजाज ऑटो ने अपने लिंक्डइन हैंडल पर इस इंसान की कहानी शेयर की है.

सोशल मीडिया पर मौजूद पोस्ट के मुताबिक राज कृष्णन नाम के शख्स ने अपने बजाज चेतक पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़कों पर यात्रा की थी. जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा में राज कृष्णन ने पुराने ICE-संचालित बजाज चेतक स्कूटर का इस्तेमाल किया था. उन्होंने हरियाणा के हिसार से अपने साहसिक यात्रा की शुरुआत की, और 16 घंटे के संघर्ष के बाद श्रीनगर से लेह तक पहुंचे थे.

अपनी पूरी कहानी शेयर करते हुए राज कृष्णन ने बताया, ”मैं चेतक स्कूटर से लेह पहुंचने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति बना. मैंने अपनी यात्रा हिसार से शुरू की थी. श्रीनगर से जोजिला दर्रे (दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक) के रास्ते लेह पहुंचने में मुझे 16 घंटे लगे. लेह में कम ऑक्सीजन के साथ सांस लेना मुश्किल था. तमाम दिक्कतों के बावजूद, मैं वहां दो दिनों तक रहा.”

यह तस्वीर मेरी यात्रा के उस बिंदु की है जहां मैंने सफलतापूर्वक उस समय दुनिया की सबसे ऊंची सड़क को छुआ था. मेरी यात्रा के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि 42 घंटे तक लगातार 734 किमी की ड्राइविंग के बाद हिसार लौट आया. मेरी उम्र लगभग 60 साल है, लेकिन यह अनुभव मुझे आज भी खुशी देता है”.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts