बिहार में रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को एक पिकअप वैन पर लदी 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Recovered)) की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि नासरीगंज मोड़ पर काफी देर से एक लावारिस अवस्था में पिकअप वैन खड़ी है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। इस दौरान देखा गया कि पिकअप वैन के अगले हिस्से में एक बड़ा सा तहखाना बनाया गया है, जिसे लोहे के चदरे से ढ़का गया है।
वहीं, पुलिस ने जब चदरे को खोलकर अलग किया तो तहखाना से 100 काटर्न विदेशी शराब मिली। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।