रनवे पर लैंडिंग के वक्त दीवार से टकराया प्लेन, 85 लोगों की हुई मौत

images 81

सियोल: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां लैडिंग के वक्त जेजू एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 85 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई घायल हैं। बताया जाता है कि लैंडिंग के वक्त यह विमान रनवे पर फिसल गया और एयपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया। इस विमान हादसे का एक वीडियो सामने आया है जो दिल को दहलानेवाला है।

जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेजू एयर का यह विमान एयरपोर्ट पर रेंग रहा है। यह विमान रेंगते हुए एयरपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया और धमाके के साथ आग के गोलों में बदल गया। यह हादसा काफी भयानक था। पूरा एयरपोर्ट परिसर आग और काले धुएं के गुबार से भर गया।

लैंडिंग गियर में खराबी के चलते यह हादसा

शुरुआती जानकारी के मुताबिक लैंडिंग गियर में खराबी के चलते यह हादसा हुआ। इस विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य समेत कुल 181 लोग सवार थे। यह विमान 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था।

जिस मुआन एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ वह सियोल से करीब 290 किमी है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि बचाव दल ने दो लोगों को विमान के मलबे से सुरक्षित निकाला है। वहीं इस हादसे में 46 महिलाएं समेत कुल 85 लोग मारे गए हैं। हादसे के बाद विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया।

यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे हुआ। विमान बैंकॉक से लौट रहा था और इस पर यात्रियों में दो थाई नागरिक भी शामिल हैं। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में से एक है।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts