स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली आ रही थी। अचानक 30000 फीट की ऊंचाई पर विमान डगमगाने तो पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने झारखंड में बागडोगरा एयरपोर्ट के ATC से संपर्क किया और लैंडिंग के लिए परमिशन मांगी और अनुमति मिलते ही लैंडिंग कराई गई। जांच करने पर पता चला कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।
बताया जा रहा है कि विमान को बागडोगरा एयरपोर्ट पर ही छोड़ा जाएगा। दूसरी फ्लाइट से पैसेंजरों को दिल्ली के लिए रवाना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पायलट ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट आ गया था, इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 160 पैसेंजर्स थे, जो बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालांकि आसमान में प्लेन थोड़ा डगमगाया था, लेकिन समय रहते लैंडिंग कराकर सभी की जान बचा ली।