कोहली से लड़ने वाले खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी, 2 रन से टीम को दिलाई रोमांचक जीत

IMG 9388

साउथ अफ्रीका में इन दिनों SA20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है. महीने भर तक चलने वाली इस टी-20 लीग में कुल छह टीमें करोड़ों की प्राइज मनी के लिए भिड़ रही हैं. साउथ अफ्रीका के साथ ही इस लीग में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. नए सीजन का पहला मैच एकतरफा रहा था. लेकिन डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मैच आखिरी गेंद तक गया और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपनी टीम को दो रन से रोमांचक जीत दिला दी.

विलियमसन का शानदार डेब्यू, गुरबाज-जैक्स की तूफानी पारी

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 4 विकेट खोकर 209 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. SA20 में डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन 40 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं ब्राइस पार्सन्स ने 28 गेंदों मर 47 रनों का योगदान दिया. प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए सेनुरन मुथुसामी सबसे किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन खर्च करके 3 सफलताएं हासिल की.

डरबन सुपर जायंट्स से मिले 210 रनों के लक्ष्य के जवाब में कैपिटल्स को ताबड़तोड़ शुरुआत मिली. रहमानुल्लाह गुरबाज और विल जैक्स ने तूफानी पारियां खेली. जैक्स ने 35 गेंदों में 64 रन बनाए. वहीं गुरबाज ने 43 गेंदों में 89 रन ठोक दिए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. इसके बावजूद प्रिटोरिया की टीम 207 रन ही बना सकी, जिसकी वजह रहे नवीन उल हक.

आखिरी गेंद पर नवीन ने पलट दी बाजी

169 रनों पर कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा और फिर विकेटों की झड़ी लग गई. डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच SA20 2025 का दूसरा मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया था. 19 ओवर तक कैपिटल्स 6 विकेट खोकर 196 रन बना चुकी थी. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी.

हालांकि, नवीन की कसी हुई गेंदबाजी के चलते प्रिटोरिया कैपिटल्स ऐसा नहीं कर सकी. शुरुआती पांच गेंदों में नवीन 10 रन खर्च कर चुके थे. आखिरी गेंद पर कैपिटल्स को 4 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे स्टीव स्टोल्क. लेकिन वो सिर्फ 1 रन बना पाए और प्रिटोरिया की टीम 2 रनों से मैच हार गई. नवीन-केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया. वहीं नूर अहमद और क्रिस वोक्स को दो-दो सफलताएं मिलीं.

IPL में विराट कोहली से हुई थी नवीन की लड़ाई

बता दें कि नवीन उल हक IPL में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से लड़ाई के चलते सुर्खियों में रहे थे. IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच का विवाद सुलझ गया था.