Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

थाने से फरार हुई महिला चोर तो पुलिस कांस्टेबल रस्सी से टांगकर वापस लाए; मोबाइल चोरी के आरोप में हुई थी गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अक्टूबर 24, 2023
GridArt 20231024 211331327 scaled

कहा जाता है कि पुलिस आकी सेवा में सदैव तत्पर रहती है। ऐसा होता भी है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि पुलिस के किए हुए सभी अच्छे कामों पर पानी फिर जाता है। यह कोई और नहीं, बल्कि खुद पुलिस के जवान ही होते हैं। दरअसल झारखंड के बोकारो में कुछ महिला पुलिसकर्मी एक महिला को रस्सी से टांगकर थाने लेकर आईं। इस दौरान किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मोबाइल चोरी के आरोप में हुई थी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, बोकारो में चास महिला थाने की पुलिस ने एक महिला को मोबाइल चोरी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया था। लेकिन वह किसी तरह से थाने से फरार हो गई। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और जब वह मिली तो उन्होंने उसके पैरों को रस्सी से बांधा और उसे टांगकर थाने ले आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोकारो के सेक्टर-4 में पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी कि वह मौका मिलते ही वहां से फरार हो गई। उसके फरार होते ही थाने में हडकंप मच गया। उसकी तलाश शुरू हुई तो उसे तीन महिला कांस्टेबलों ने रस्सी से टांगकर थाने लेकर आईं। इस दौरान इसका किसी ने वीडियो बना लिया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *