Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

थानेदार ने महिला सिपाही को ‘कार’ में बिठाया, फिर कर दिया कांड, गुस्से में लाल हुई वो ,फिर तो….

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
biharpolice jpg

थानेदार ने महिला सिपाही को कार में बिठाया, फिर गंदे तरीके से टच किया. कांड करने के बाद महिला सिपाही कार से उतर गई और पैदल ही थाने पहुंची. मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने जांच बिठाई, मामला सही पाये जाने के बाद बैड टच करने वाले थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है.

Ssp ने बैड टच करने वाले थानेदार को किया निलंबित 

महिसा सिपाही के साथ गलत करने का यह मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां हत्था थाने के एसएचओ शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है। शशि रंजन पर अपने ही थाने में पदस्थापित महिला सिपाही ने बैड टच करने का आरोप लगाई थी. जांच के लिए एसएसपी सुशील कुमार ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। टीम में ग्रामीण एसपी के अलावे एक महिला डीएसपी सीमा देवी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्व-2 मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया था. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष शशि रंजन को निलंबित किया गया है.

क्या है पूरा मामला….. 

मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाने में पदस्थापित महिला पुलिस कर्मी ने अपने ही थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जाता है कि महिला सिपाही अकेली रहती है. उसने अपने वरीय अधिकारी से शिकायत की थी कि जब वह छुट्टी से लौट रही थी। इसी दौरान में वह सकरा स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरी तो थानेदार उसे लेने खुद ही निजी कार से सकरा स्टेशन चले गए और थानेदार रास्ते में ही उसको बैड टच करने लगे. आरोपी थानेदार के इस रवैये से तंग होकर महिला सिपाही कार से उतर गई और पैदल ही थाने तक पहुंची। थानेदार पैदल चल रही महिला सिपाही को मनाकर दुबारा कार में बैठाने के लिए पीछे-पीछे गाड़ी लेकर चलते रहे। रास्ते में ग्रामीणों ने भी यह नजारा देखा.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी मनोज कुमार ने ग्रामीणों से पूछताछ की. यह बात भी अपने रिपोर्ट में लिखा. थाने के कई पुलिस कर्मियों ने भी जांच अधिकारी को बताया था कि बड़ा बाबू कार से पीछे-पीछे आए और आगे-आगे महिला सिपाही पैदल ही थाने पहुंची थी. जांच रिपोर्ट में थानेदार को दोषी पाया गया, इसके बाद एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *