मद्य निषेध प्रभारी महानंद झा के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम ने मिर्जापुर ब्लॉक गेट के पास छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी टीम ने बिजली देवी के घर में छापा मारा। जिसमें एक लीटर देशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामदगी के बाद परिजनों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तस्कर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। जिसका परिजनों ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट रही थी। तभी ईंट पत्थर और लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की टीम खुद को घिरती देखे किसी तरह गाड़ी की रफ्तार तेज कर भीड़ की घेराबंदी से निकल गई। इस दौरान पत्थर मारकर भीड़ ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले गश्ती वाहन का पिछला शीशा टूट गया।
थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि शराब बेचे जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जहां एक लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर गश्ती वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बेटी का आरोप,शराब नहीं मिला तो मां को पीटा
बेटी खुशबू कुमारी ने आरोप लगाया कि पुलिस अचानक घर में घुस आई थी, जहां तलाशी किया तो शराब नही मिलने पर मेरी मां बिजली देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे बिजली देवी बेहोश हो गईं। इसकी खबर ग्रामीणों को मिलते ही आक्रोश फैल गया। पीड़ित महिला की बेटी खुशबू का यह भी आरोप है कि पुलिस मां के साथ मारपीट के दौरान हमें और भाई दिनेश कुमार को कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद बेहोश महिला को लोगों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बिजली देवी को डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर दिया है।