शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर महिला को बेरहमी से पीटने का आरोप , आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
भागलपुर सुलतानगंज थाना को गुप्त सूचना मिली कि रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट के समीप एनएच 80 पर शराब बेचने का कारोबार चल रहा था सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची कारोबारी के यहां से 1 लीटर महुआ शराब भी बरामद हुआ गिरफ्तारी होनी शुरू हुई ही हुई थी कि तब तक एक महिला की जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई देने लगी आवाज सुनकर ग्रामीणों का एक जत्था एकत्रित हो गया इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिना कुछ जाने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया बता दें कि बिजली देवी के घर छापेमारी की थी बिजली देवी की पुत्री ने बताया कि पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी मेरी मां खाना बना रही थी मैं और मेरा भाई घर में पढ़ाई कर रहे थे मुझे घर में बंद कर दिया गया मेरे भाई और मेरी मां को छापेमारी करने आए पुलिस ने बेरहमी से लात घुसे लप्पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया मेरी मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया उसकी पुत्री ने बताया की सुलतानगंज थाना के पुलिस महानंद झा पुलिस टीम के साथ घर पर आकर ₹50000 की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है नहीं देने पर लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया थाना अध्यक्ष प्रिया रंजन ने बताया कि शराब कारोबारियो के द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी की गई है शराब कारोबारी बिजली देवी के यहां से 2 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है साथ ही थाना अध्यक्ष ने बताया की बिजली देवी पहिले भी शराब बेचने में जेल जा चुकी है आरोप्पत्रित है पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इस प्रकार का ढोंग रच रही है हालांकि अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस टीम लगातार शराब कारोबारी के यहां छापेमारी कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.