Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छठ पूजा के लिए छूटा सामान लेने बाजार गया था पुलिस जवान, तेज रफ्तार बस ने तोड़ दिया सांसों का साथ

BySumit ZaaDav

नवम्बर 17, 2023
GridArt 20231117 113102823

खबर जहानाबाद से जुड़ी है, जहां बीते गुरूवार देर शाम हुए हादसे में पुलिस के जवान की मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद साथी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जवान की पहचान काको थाना क्षेत्र के दोघड़ा गांव निवासी अजीत यादव के रूप में हुई। वह पटना में डायल 112 की रिस्पांस टीम में कार्यरत थे। साथी का नाम सुंदर प्रकाश बताया गया है।

हादसा सदर थाना क्षेत्र के के बैरागीबाग गांव के पास जहानाबाद-घोसी मार्ग पर हुआ। अजीत यादव छठ पूजा के लिए छुट्टी लेकर गांव आए थे। उनके भाई सुजीत यादव ने बताया कि पति-पत्नी दोनों छठ पर्व करने की तैयारी में थे।

गुरुवार को पत्नी जयंती देवी के साथ अजीत छठ के अनुष्ठान से जुड़ी सामग्रियां खरीदने बाइक से जहानाबाद गए थे। खरीदारी कर वह पत्नी के साथ सकुशल गांव लौट गए थे। कुछ सामग्री लेनी छूट गई थी, जिसे लाने के लिए पुन: गांव के एक युवक के साथ जहानाबाद गए थे, लौटने के क्रम में बस की टक्कर से उनकी मौत हो गई।

अजीत के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र हैं, जो कहीं बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। वहीं हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *