पुलिसवाले ने दी झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी, दस हजार रुपयों की मांग भी की; दुकानदार SSP के पास पहुंचा

GridArt 20231115 140152744

बरेली में एक दरोगा ने दुकानदार को चरस के मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। दुकानदार की शिकायत पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। जांच सीओ बहेड़ी को दी गई है। छह नवंबर की सुबह शाही थाने का हल्का दरोगा मदनलाल सादा कपड़ों में सेवा ज्वालापुर निवासी दिव्यांग राज कुमार की किराना की दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि दरोगा ने राजकुमार के हाथ में चरस की दो बत्ती जबरन पकड़ाकर वीडियो बनाने का प्रयास करने लगा। राजकुमार दरोगा की मंशा को भांप गया और उसने चरस की बत्ती नहीं पकड़ी। इस पर दरोगा उसे दुकान से घसीटने लगा और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दस हजार रुपयों की मांग की।

हंगामा होने पर आसपास मौजूद तमाम लोग वहां जमा हो गए और दरोगा का विरोध करने लगा। खुद को भीड़ से घिरता देखकर दरोगा ने हल्का के सिपाहियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने किसी तरह माहौल को शांत कराकर दरोगा को वहां से निकाला और अपने साथ ले गए। इसके बाद राजकुमार ने आठ नवंबर को एसएसपी सुशील घुले से मामले की शिकायत की तो उन्होंने मामले की जांच कराई। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर मंगलवार को एसएसपी ने आरोपी दरोगा मदन लाल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह को सौंपी है।

एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि रिश्वत मांगने के आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। सीओ बहेड़ी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts