Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पुलिसवालों ने बिजली कर्मचारी का काटा चालान, बदले में कर्मचारी ने पूरे थाने की उड़ा दी लाइट; सभी पुलिसवालें परेशान

ByKumar Aditya

नवम्बर 16, 2023
GridArt 20231116 233137716 scaled

सड़क पर वाहन चलाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जैसे स्पीड लिमिट, हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस आदि। अगर कोई बंदा इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। सड़क पर खड़े पुलिसवाले या फिर ट्रैफिक पुलिस इस तरह की कार्रवाई करती है और व्यक्ति का चालाना काटती है। लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, उसमें चालान काटने वाले ही परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो के मुताबिक कुछ पुलिसवालों ने एक बिजली कर्मचारी का चालाना काट दिया। इसके बाद नाराज कर्मचारी ने उनके थाने की बिजली ही काट दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्यों काटी थाने की बिजली?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ पुलिसवाले एक बंदे से पूछते हैं कि उसने थाने की बिजली क्यों काटी है? इसके जवाब में बिजली कर्मचारी ही सवाल कर बैठता है कि आपने मेरा चालान क्यों काटा था? इसके बाद बिजली कर्मचारी कहता है कि, ‘मैंने बिजली इसलिए काटी है क्योंकि आपके थाने का बिल बकाया है। इसके लिए 3 बार नोटिस भी भेजा गया लेकिन आप लोगों ने कोई रिप्लाई नहीं दिया।’ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

लोगों ने लिए जमकर मजे

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kashyap_memer नाम के पेज ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- लाइट वाले से पंगा नहीं लेना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- विद्युत विभाग जिंदाबाद। तीसरे यूजर ने लिखा- दिल को सुकून मिला। एक और यूजर ने लिखा- ये हुई ना बात।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *