बल्लोपुर (जमुई)। आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज के योगदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार तिलका मांझी व बिरसा मुंडा का जिक्र किया। अपने संबोधन में उन्होंने पिछले साल किए गए उलिहातू दौरे का भी जिक्र किया। उलिहातू धरती आबा बिरसा मुंडा का गांव है, जो झारखंड में पड़ता है। माना जा रहा है कि झारखंड में आचार संहित लागू होने की वजह से जनजाती गौरव दिवस समारोह का आयोजन बिहार में किया गया, वह भी झारखंड से सटे जिले में। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा व सिदो कान्हो के वंशज मंच पर मौजूद रहे।
जनजाति उत्थान की योजनाएं और इससे होने वाले लाभ गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने रांची में बने आदिवासी समाज के योगदान की याद दिलाने वाले विशाल संग्रहालय का जिक्र किया और छात्रों से अपील भी की कि वहां एक बार जरूर जाएं। धरती आबादी के अलावा पीएम ने तिलका मांझी का भी कई बार जिक्र किया। बोले- पिछले साल उलिहातू में था। आजा वहां हूं जहां लोगों ने शहीद तिलका मांझी का शौर्य देखा।