प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। यहां प्रधानमंत्री की सभा हवाई अड्डा मैदान में ही होगी। स्थल तय कर लिया गया है। यहां स्टेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
स्टेज निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिली है। कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने डीएम के निर्देशानुसार हवाई अड्डा स्थित वर्तमान स्टेज की चौड़ाई बढ़ाते हुए 65 गुना 40 फीट बनाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्टेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सभा के लिए करीब 10 हजार लोगों की संभावित भीड़ के हिसाब से पंडाल तैयार किया जा रहा है। यहां करीब पांच हजार कुर्सियां लगाई जा सकती हैं। बैरिकेडिंग तीन चरण में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के आराम के लिए एसी और बुलेट प्रूफ तंबू की व्यवस्था मुख्यालय के स्तर से की जाएगी।