बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, प्रिंसिपल 5वीं क्लास की छात्र को अकेले में बुलाकर छेड़छाड़ करता था और गलत नीयत से उसके प्राइवेट पार्ट्स को छूने की कोशिश करता था। वहीं जब छात्रा (Student) ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी तो गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल जाकर प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना औरंगाबाद शहर से सटे देव प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजौली की है। बताया जा रहा है कि स्कूल का प्रिंसिपल करीब एक सप्ताह से छात्रा को अकेले में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। मंगलवार को प्रिंसिपल ने छात्रा के निजी अंगों को छूना शुरू कर दिया। प्रिंसिपल की गलत हरकतों से तंग आकर छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीणों ने की प्रिंसिपल की पिटाई
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल को पकड़ लिया। वहीं छात्रा ने प्रिंसिपल के सामने ही घटना की सारी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी। फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया।