खत्म हुई दोगुने दाम पर टमाटर खरीदने की समस्या, यहां मिल रहा 70 रुपये किलो; पढ़े पूरी रिपोर्ट
सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम इंसान की थाली से टमाटर गायब कर दी है। कहीं 140 तो किसी शहर में 200 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर मिल रहे हैं। केंद्र सरकार कीमत कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन ने एनसीसीएफ के साथ हुए एक समझौते के तहत 70 रुपये किलोग्राम की दर से टमाटर बेचना शुरू किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ये टमाटर सरकार द्वारा समर्थित ओएनडीसी पर रजिस्टर्ड चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचे जाएंगे। बयान के मुताबिक, उपभोक्ता इस व्यवस्था के तहत दिल्ली-एनसीआर और कुछ चुनिंदा शहरों में मैजिकपिन ऐप, पेटीएम, फोनपे के पिनकोड और मायस्टोर के जरिए टमाटर खरीद सकते हैं।
ONDC की मदद से हुआ संभव
मैजिकपिन के सीईओ और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा कि हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में 90 से अधिक पिनकोड पर 1,000 ऑर्डर पहुंचाए गए हैं। एनसीसीएफ और ओएनडीसी की पहल का मकसद चुनौतीपूर्ण समय में उपभोक्ताओं की मदद करना है। इस पहल के तहत एक उपभोक्ता प्रति सप्ताह अधिकतम दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकता है।
इस वजह से बढ़ें हैं टमाटर के दाम
मौसम की इस मार की वजह से सब्जियों को बुखार आ गया है। टमाटर पहले से ही लाल था, वहीं अब उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते अन्य सब्जियों की कीमतें भी 200 रुपये के पास पहुंचा दिया है। जमीन के नीचे उगाई जाने वाली प्याज और अदरक जैसी सब्जियां भी खराब मौसम की चपेट में आ गई हैं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है। इससे कई फसलों को नुकसान पहुंचा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.