‘बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई की जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भू-अर्जन में आ रही समस्या होगी दूर’

2025 1image 20 27 508210441bihar

बिहार में बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई की जल संसाधन विभाग की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भू-अर्जन में आ रही बाधाओं को प्रमंडलीय आयुक्त तथा जिला पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने के मुद्दे पर पटना में मंगलवार को प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार के. सेंथिल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इसमें प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण के अभियंता प्रमुख मनोज रमण, सिंचाई सृजन के अभियंता प्रमुख नंद कुमार झा, मुख्य अभियंता, योजना एवं मोनिटरिंग संजय कुमार ओझा सहित जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में तय किया गया कि जल संसाधन विभाग के प्रक्षेत्र के अभियंता भूअर्जन की समस्या को दूर करने में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्राप्त करेंगे।

बैठक में बाढ़ से सुरक्षा के लिए तैयार बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के विभिन्न फेजों के लिए भू-अर्जन में आ रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित जिला पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इसके अलावा पुनपुन बराज योजना, मंडई वीयर योजना, उत्तर कोयल जलाशय योजना, मधुबन जलाशय योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भूअर्जन की स्थिति और समस्याओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.