पटना: बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद विधान सभा के बजट सत्र में आज खाली हुए विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन होगा. एनडीए की तरफ से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उम्मीदवार होंगे, जो 10:30 बजे नॉमिनेशन करेंगे. उपाध्यक्ष पद के लिए 23 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. बता दें कि उम्मीदवारों को 22 फरवरी तक नामांकन करा लेना है।
बजट सत्र में हंगामे के आसार: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. बता दें कि 11 बजे से विधानसभा में प्रश्न काल शुरू होगा. प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग शामिल है।
मंत्री देंगे अपने विभाग के सवाल का जवाब: इन विभागों के प्रश्न, सदस्य पूछेंगे और उसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. प्रश्न काल के बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण होगा. इसमें सदस्यों की ओर से सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा. ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से प्रश्न का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. वहीं दूसरे हाफ में आज भी विभागीय अनुदान पर चर्चा होगी और सरकार को उत्तर देना होगा।
तेजस्वी यादव कार्यवाही में नहीं होंगे शामिल: बता दें कि बजट सत्र में लगातार विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. आज भी नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के आज भी आने की कोई संभावना नहीं है. सोमवार से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं. वे इन दिनों जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं।
उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया आज से शुरू: वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अचानक इस्तीफा दिये जाने के बाद नए उपाध्यक्ष की चुनाव प्रकिया आज से शुरू होगी. विपक्ष की ओर से यदि कोई उम्मीदवार नहीं दिया गया, तो सर्वसम्मति से नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष चुने जाएंगे. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का भी चुनाव सर्वसम्मति से हुआ था।