मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामें के भेंट चढ़ गई. बीजेपी के विधायक वेल में पहुंचकर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे और विधानसभा अध्यक्ष को पोस्टर दिखाने लगे. बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार शिक्षा मंत्री का विरोध किया. इस बीच बीजेपी विधायकों ने कुर्सी टेबल पटकना किया शुरू कर दिया।
विभागों के मंत्री देगें प्रश्नों के उत्तरःविधानसभा में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. अगर सदन की कार्यवाही चली तब सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर होना था।
तत्कालिक विषयों पर भी पूछे जाएंगे सवालः इसके बाद शून्यकाल होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे फिर ध्यानकर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से विस्तृत जवाब दिया जाएगा. सरकार की ओर से सदन में विधेयक भी लाए जाएंगे. मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी के तरफ से जहां सदन के बाहर और सदन के अंदर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया और तेवर साफ कर दिया कि आने वाले चार दिनों में भी यह प्रमुख मुद्दा होने वाला है।
सदन हंगामेदार होने के आसारः इसके अलावा शिक्षक नियोजन नियमावली डोमिसाइल नीति और सुल्तानगंज गंगा नदी में पुल धसने का मामला भी प्रमुख मुद्दा रहेगा. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा पहुंचकर एकजुटता दिखाने की कोशिश की है और साफ कर दिया है कि इस बार तेजस्वी से इस्तीफा मांगने वाले नहीं हैं. ऐसे में सदन में हंगामा होना तय है. तेजस्वी के मुद्दे पर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने सदन में दिख सकती है।