पटना: D.EL.ED परीक्षा 2023 में 1 लाख 17 हजार 37 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.इस सफल अभ्यर्थियों के लिए नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो रही है.नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर तक लिए जाएंगे।
राज्य के 66 सरकारी और 240 निजी डीएलएड कॉलेज हैं.मेधा सूची में बेहतर अंक लाने वाले को सरकारी कॉलेज में नामांकन का पहला विकल्प मिलेगा.सभी कॉलेजों को मिलाकर कुल 24 हजार सीटों पर नामांकन होना है.इस नामांकन के लिए छात्रों को कॉमन एप्लीकेशन फार्म भरना होगा।
इसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी डालने पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा.आवेदक का आईडी उसका रौल नंबर और पासवर्ड उसका जन्मतिथि होगा.स्कोर कार्ड में रैंक,आरक्षण कोटि और कॉलेज विकल्प के आधार पर चयन सूची जारी किया जाएगा.प्रथम सूची 11 नवंबर,दूसरी सूची 26 नवंबर और तीसरी सूची 1 दिसंबर को जारी की जाएगी।