पटना। बिहार विधान परिषद में बजट सत्र के पहले दिन 28 फरवरी को राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश होगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद होगा। चार मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा। पांच-छह मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श एवं सरकार का उत्तर होगा।
साथ ही बिहार विधान परिषद में, तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किए जाएंगे। 7 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य के तहत गैर सरकारी संकल्प पेश होगा।