मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी मंटू शर्मा सहित 110 बदमाशों की संपत्ति जब्त होगी। पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारी में जुट गयी है। इन अपराधियों की संपत्ति का पता लगाने में पुलिस जुटी है। 110 बदमाशों की लिस्ट में प्रद्युमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, गोविंद शर्मा, चुन्नू ठाकुर, छोटू राणा, सूरज गुप्ता और नंदू राय सहित कई अपराधियों का नाम शामिल है।
पुलिस गैरकानूनी ढंग से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों का पता लगा रही है। इनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों की रिकॉर्ड भी खंगाली जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय ने गैर कानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की लिस्ट एसएसपी से मांगी थी। जिसके बाद एसएसपी सुशील कुमार ने सभी थानेदार से अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले दो-दो बदमाशों का नाम भेजने को कहा। अब पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम आगे की कार्रवाई में लग गयी है।
बता दें कि अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों पर पुलिस मुख्यालय की विशेष नजर है। इसे लेकर डीजीपी ने जिला स्तर पर अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया जिसके बाद बदमाशों की सूची तैयार कर कार्रवाई की कवायद तेज कर दी गई है।