बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए सरकार का एक्शन प्लान तैयार है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा. रत्नेश सदा ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है।
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आप लोगों ने देखा होगा कि कहीं भी शराब माफिया या बालू माफिया की नहीं चली.शराब माफिया को सरकार की ओर से संरक्षण देने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए रत्नेश सदा ने कहा कि बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया कौन है ये जनता बहुत अच्छी तरह से जानती है. वो अपनी आत्मा पर हाथ देकर देखे कि शराब माफिया और बालू माफिया किस समाज के लोग हैं ?
मंत्री ने कहा कि जो भी शराब माफिया अवैध कारोबार कर रहे हैं वे सहमे हुए हैं और जो इक्का-दुक्का लोग अभी भी इसमें लगे हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. शराब माफिया पर नकेल के लिए बड़ी प्लानिंग तैयार की जा रही है जिसके बाद शराब माफिया में हड़कंप मच जाएगा।