सीटें जनता तय करेगी सीएम नीतीश ही बनेंगे: शाहनवाज हुसैन

IMG 20241225 095659

भागलपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए अपार बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। भाजपा और जदयू में किसको कितनी सीटें आएंगी, यह जनता तय करेगी लेकिन यह तय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। शाहनवाज मंगलवार को भागलपुर दौरे पर थे और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं।

शाहनवाज ने कहा कि बीते उपचुनाव में थोड़ा भ्रम फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन जनता ने विपक्षियों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। राजद के नेता उनकी यात्रा को लेकर भाषा की मर्यादा तोड़ रहे हैं। नीतीश कुमार को पीएम नरेन्द्र मोदी का साथ है।

मैं मुस्लिम चेहरा नहीं, पार्टी का चेहरा हूं

भागलपुर से विस चुनाव में उतरने और पार्टी में मुस्लिम चेहरा होने की बाबत शाहनवाज ने कहा कि मैं मुस्लिम चेहरा नहीं, बल्कि अपनी पार्टी का चेहरा हूं। यह तय है कि विस चुनाव में इस बार भागलपुर से बीजेपी जीतेगी।

भागलपुर जिले में एयरपोर्ट बनेगा

शाहनवाज ने कहा है कि एयरपोर्ट भागलपुर में निश्चित रूप से बनेगा। कहां बनेगा यह राज्य सरकार तय करेगी। यहां क्रेडिट की बड़ी होड़ रहती है, मैं कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहता लेकिन सहयोग से कोई नहीं रोक सकता।

दो सड़कों का उद्घाटन

भागलपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को शहर में दो सड़कों का उद्घाटन किया। इसमें एक बूढ़ानाथ मंदिर जाने वाली सड़क और दूसरी विक्रमशिला कॉलोनी की सड़क शामिल है। बूढ़ानाथ मंदिर में सड़क निर्माण काफी दिनों से लंबित था। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। विक्रमशिला कॉलोनी में उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता मृणाल शेखर मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.