Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महंगाई की रफ्तार हूई दोगुनी, बाढ़ बना कारण

ByKumar Aditya

अक्टूबर 15, 2024
Vegetables market jpeg

भागलपुर जिले में महंगाई को बाढ़ ने और बढ़ा दिया। इससे सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी। आलू-प्याज के साथ हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। इसके साथ दलहन में चना दाल की कीमत बढ़ी हुई है। आलू व प्याज के थोक विक्रेता सदानंद कुमार ने बताया कि आलू थोक में 22 से 24 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि खुदरा में इसकी कीमत 30 से 40 रुपये हो गयी है। प्याज थोक में 45 से 48 रुपये किलो है। जबकि खुदरा में यह 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा है।

इधर, लहसून की कीमत 250 से 300 रुपये किलो हो चुकी है। वहीं बैंगन भी शतकवीर हो चुका है। गिरिधारी साह स्थित सब्जी विक्रेता मुन्ना ने बताया कि लंबा बैंगन 60 रुपये किलो तो भट्टा बैंगन 100 रुपये किलो हो चुका है। फुलगोभी एक पीस की कीमत 50 से 60 रुपये है। करेला 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। बंधा गोभी भी 60 रुपये किलो तो परवल भी बंधा गोभी के भाव बिक रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण कीमत बढ़ी है।