पटना:
बिहारवासियों के लिए रविवार का दिन गर्व और रोमांच से भरा रहा, जब पहली बार राजधानी पटना के आकाश में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की गूंज सुनाई दी। स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर आम नागरिकों तक, सभी ने भारतीय वायुसेना की शक्ति और शौर्य का अनोखा नज़ारा देखा।
9 फाइटर जेट्स का धमाकेदार प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना की मशहूर ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम’ ने 9 हॉक M 132 जेट विमानों के साथ आकाश में लाजवाब करतब दिखाए। रंग-बिरंगे धुएं के साथ फॉर्मेशन, फ्लाइंग रोल्स, लूप्स और कोऑर्डिनेशन ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह पटना में सूर्यकिरण टीम का पहला शो था।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट कमल सिंधु ने कहा,
“इस शो का उद्देश्य युवाओं को वायुसेना और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है।”
‘मैं भी एयरफोर्स में जाऊंगा!’ – छात्रों का जोश
एयर शो देखने आए आदर्श कुमार ने कहा,
“आज का एयर शो बहुत रोमांचक और प्रेरणादायक रहा। अब मेरा सपना है एयरफोर्स में जाना।”
पाराशर और विराज जैसे छात्र भी एयरफोर्स का हिस्सा बनने का सपना देखने लगे। हर किसी की आंखों में देश सेवा का जुनून और गर्व झलक रहा था।
आकाशगंगा की पैराग्लाइडिंग और वीर कुंवर सिंह को सलामी
एयर शो में भारतीय वायुसेना की ‘आकाशगंगा टीम’ द्वारा पैराग्लाइडिंग कर एक भावुक पल भी जोड़ा गया, जब वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ जवान आसमान से उतरे। यह वीर कुंवर सिंह को सलामी देने का एक ऐतिहासिक क्षण था।
सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा,
“यह पहली बार हुआ है जब वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ भारतीय सेना के जवान आसमान से उतरे हैं। यह उस महान योद्धा को हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।”
22 और 23 अप्रैल को रहेगा ट्रैफिक अलर्ट
जेपी गंगा पथ (पटना मरीन ड्राइव) पर आयोजित इस भव्य एयर शो के मद्देनजर 22 और 23 अप्रैल को 5 घंटे तक एक लेन बंद रहेगी। एलसीडी घाट से कृष्णा घाट तक सामान्य गाड़ियों का आवागमन रोका गया है, जबकि दूसरी लेन पर ट्रैफिक चालू रहेगा।
क्या होता है एयर शो?
एयर शो एक सार्वजनिक कार्यक्रम होता है जिसमें लड़ाकू और अन्य विमान हवाई करतब, नियंत्रण और गति का प्रदर्शन करते हैं। यह आयोजन भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करना और देश की रक्षा शक्ति को जनता के सामने लाना होता है।
23 अप्रैल को भी दिखेगा आसमान में शौर्य
यदि आप 22 अप्रैल का शो नहीं देख पाए हैं तो निराश न हों। 23 अप्रैल को भी यह भव्य आयोजन दोहराया जाएगा, जहां 9 फाइटर जेट्स पटना के आसमान में फिर से गर्जना करेंगे।