Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बरकरार है बॉक्स ऑफिस पर ‘तारा सिंह’ की दहाड़, दूसरे दिन की गदर है कमाई

BySumit ZaaDav

अगस्त 13, 2023
GridArt 20230813 104315397

बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेली (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ की कहानी से काफी मेल खाती है, जिसको लेकर दर्शकों को फिल्म की स्टोरीलाइन भी काफी पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म का एक्शन भी लोगों को खूब भा रहा है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे (Gadar 2 Opening Day) पर करीबन 40 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस डटी रही और अच्छी कमाई कर रही है।

अगर ‘गदर 2’ (Gadar 2 Box Office Collection Day 2) के दूसरी दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अपनी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 83.10 करोड़ रहा।

https://www.instagram.com/radionasha/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d34b80e3-e977-4d62-b6f0-c5a78090cd77&ig_mid=B52B6A58-9EF5-4CA3-BB0E-54286FF51324

वीकेंड कमाल दिखाएगी फिल्म?

वहीं आज संडे (13 अगस्त) को फिल्म की कमाई के आकंड़े और आगे जा सकते हैं। हालांकि, सीन देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Sunny Deol Gadar 2) के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘OMG 2’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन वो कमाई के मामले में काफी पीछे नजर आ रही है।

इसके अलावा गदर 2 के पहले दिन की कमाई के सामने रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) भी दूसरे दिन की कमाई में मात खा गई। अब देखना ये है कि ये फिल्म आज के वीकेंड पर कितनी कमाई करती है। क्या 70-80 करोड़ की लागत में ये फिल्म अपना बजट वसूल पाएगी।

22 साल पहले भी फिल्म ने टोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड 

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) साल 2001 में रिलीज हुई अनिल शर्मा (Anil Sharma) की ‘गदर’ का सीक्वल है। इस फिल्म ने भी 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म के गानों ने लोगों का दिल जीत लिया था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading