लुटेरी दुल्हन 5 लाख रुपए की जेवरात नगदी लेकर हुई रफ्फू चक्कर

IMG 8021IMG 8021

लुटेरी दुल्हन 5 लाख रुपए की जेवरात नगदी लेकर हुई रफ्फू चक्कर युवक की मध्यस्थता के चलते मझिया ने ढाई लाख रुपए देकर कराई थी शादी? शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद दुल्हन पहुंची अपनी ससुराल दुल्हन ने रात में परिजनों को चाय में नशीला पदार्थ के साथ पिलाई चाय दूल्हे सहित घर के सभी सदस्य हुए बेहोश लुटेरी दुल्हन घर से ढाई लाख की नगदी व सोने चांदी के जेवरात लेकर हुई रफू चक्कर ।

सुबह जागने पर दुल्हन के नगदी, जेवरात लेकर फरार होने की हुई जानकारी बेहोशी हालत में दूल्हे व उसकी मां को सीएचसी में कराया भर्ती परिजनों ने मझिंया व लुटेरी दुल्हन उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर पुलिस ने नहीं सुनी पीड़ित परिवार की फरियाद लगातार थाने के पीड़ित लगा रहा चक्कर पुलिस पीड़ित परिवार को टरकाने में लगी थाना शमशाबाद क्षेत्र के कस्बे कटरा मोहल्ले की मामला

Related Post
Recent Posts
whatsapp