बड़ी खबर बिहार के पुलिस महकमें से निकल कर सामने आ रही है, जहां बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। आगामा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी तबादलों के दौर के बीच सरकार ने राज्यभर के 108 डीएसपी और एसडीपीओ का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार में चुनाव से पहले इन तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है।