बिहटा एयरपोर्ट के रनवे का होगा विस्तार
बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 190.50 एकड़ जमीन अधिकारियों की टीम तलाशेगी। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अपर समाहर्ता, पटना एयरपोर्ट भूमि प्रबंधन के सहायक महाप्रबंधक, जिला भूअर्जन पदाधिकारी के अतिरिक्त दानापुर के डीसीएलआर, बिहटा सीओ एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी की टीम बनाई है।
इन्हें स्थल भ्रमण करते हुए भूमि की उपलब्धता के लिए शीघ्र प्रस्ताव देने की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम मंगलवार को बिहटा हवाई अड्डा पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सिविल एन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
एनएच-922 से जुड़ेगा बिहटा एयरपोर्ट सिविल एन्क्लेव
उन्होंने एनएच 922 से बिहटा एयरपोर्ट सिविल एन्क्लेव को जोड़ने के लिए छह लेन का संपर्क पथ बनाने की योजना बनाने का निर्देश दिया। जिला भूअर्जन पदाधिकारी को एयरपोर्ट लिंक रोड के लिए नियमानुसार भू-अर्जन करना है।
बैठक में 108 एकड़ अधिग्रहित जमीन से गुजरने वाली एचटी लाइन को शिफ्ट करने तथा विश्वंभरपुर में सड़क चौड़ीकरण के संबंध में भी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा, टैक्सी वे, भवनों के निर्माण के लिए नागर विमानन विभाग के पदाधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे।
नगर परिषद बिहटा के कार्यपालक पदाधिकारी को जलनिकासी का बेहतर प्रबंध करने का निर्देश दिया गया। 108 एकड़ की अधिग्रहित भूमि में 0.90 डिसमिल क्षेत्र में आवासीय परिसर के विकास के लिए दानापुर एसडीओ व डीएलएओ को आवासीय परिसर के विकास में आ रहे व्यवधान दूर करने का निर्देश दिया गया। पटना एयरपोर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.