Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

थानाध्यक्ष ने महिला को बीच सड़क पर पीटा:दो महिलाओं के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए थे, वीडियो आया सामने

20231231 125318 jpg

बिहार की पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर गई। अब सीतामढ़ी से पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। यहां एक थानेदार ने बीच सड़क पर महिला के ऊपर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए हैं। हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, सीतामढ़ी के सुरसंड थाना प्रभारी का दबंद चेहरा सामने आया है। थानेदार राज किशोर सिंह ने आपस में लड़ रही दो महिलाओं में से एक को लाठियों से जमकर पीटा है। महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे थानेदार राजकिशोर सिंह महिला पर लाठियां बरसा रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

थानेदार राजकिशोर सिंह हाथ में लाठी लिए गुंडों की तरह निहत्थी महिला के ऊपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहा है। इस दौरान महिला डरी सहमी नजर आ रही लेकिन थाना प्रभारी लगातार लाठी बरसा रहा है। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद लोग इस अमानवीय कार्य के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading