स्कूल के स्वीपर ने नर्सरी की 2 छात्राओं से की गंदी हरकत, रेलवे ट्रैक पर उतरकर गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा

IMG 3693 jpeg

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र में ऐसी घटना हुई कि रोड सड़क पर उतर गये और हंगामा करने लगे। गुस्सा इस कदर फूटा कि हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर जा बैठे जिसके कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। ट्रेने जहां-तहां रूकी रही और लोग घंटों ट्रेन में फंसे रहे। आक्रोशित लोगों को हटाने पहुंची पुलिस के साथ झड़प हो गयी। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये।

मामला महाराष्ट्र के ठाणे स्थित बदलापुर की है जहां आदर्शन स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली तीन साल की दो छात्राओं के साथ स्कूल के सफाई कर्मी ने छेड़खानी की। मामला सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने इसका जमकर विरोध जतायी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया। इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

लोग इस घटना से काफी गुस्से में हैं और बच्चों की सुरक्षा की मांग करने लगे। वही इस मामले में स्कूल  के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और पुलिस इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई है। स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सस्पेंड किया गया है वही पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए तबादला किया गया है। इन सभी पर कार्रवाई में ढिलमुल रवैय्या अपनाने का आरोप अभिभावकों ने लगाया और फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने की मांग की है। हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे ने भरोसा दिलाया है कि मामले में जो भी दोषी होंगे किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts